राष्ट्रीयव्यापार

रेल बजट 2016: सिर्फ दो मिनट में जानें, ‘प्रभु’ ने कौन-कौन सा प्रसाद ‘जन-जन’ को बांटा

104548-prabhu-7दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : संसद में गुरुवार को पेश 2016-17 के रेल बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:-

-रेल ढांचागत सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिये पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

-वित्त वर्ष 2016-17 में 1.21 लाख करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे।

-तीन तरह की नई सुपर-फास्ट ट्रेनें हमसफर एक्सप्रेस, तेजस, उदय।

-महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिये आस्था सर्किट ट्रेनें शुरू होंगी।

-सुपर-फास्ट अनारक्षित ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस।

-पानी, मोबाइल चार्ज करने की सुविधा के साथ अनारक्षित दीन दयालु डिब्बे।

-वरिष्ठ नागरिकों के लिये नीचे की सीटों पर 50 प्रतिशत और अरक्षण।

-वर्ष 2020 तक रेलगाड़ियों में मांग पर आरक्षित सीट उपलब्ध।

-400 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा होगी, इसमें अगले वित्त वर्ष में 100 पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

-ऑनलाइट टिकट बुकिंग क्षमता 2,000 से बढ़ाकर 7,200 प्रति मिनट की गयी।

-सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी।

-अगले साल तक ट्रेनों में 30,000 जैव-शौचालय।

-मांग पर डिब्बों की सफाई जल्द।

-पत्रकारों के लिये रियायती पासों पर आनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा।

-पायलट आधार पर बार-कोडेड टिकट, स्कैनर।

-विदेशी डेबिट:क्रेडिट काडरें पर ई-टिकट की सुविधा।

-टिकटों की बिक्री ‘हैंड हेल्ड टर्मिनल’ के जरिये जल्द।

-अजमेर, पुरी, वाराणसी, नागापत्तनम समेत तीर्थस्थल से जुड़े स्टेशनों का सौंर्दयीकरण।

-रेलगाड़ियों में मनोरंजन के लिये एफम रेडियो स्टेशन।

-बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिये रेल मित्र सेवा।

-रेल यात्रियों के लिये वैकल्पिक यात्रा बीमा।

-बच्चों को खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराने के लिये जननी सेवा।

-स्वत: चालित दरवाजों, बायो-वैक्यूम टायलट, सुंदर दिखने वाले स्मार्ट डिब्बे।

-टिकट संबंधी मुद्दों, शिकायतों के लिये मोबाइल एप्प।

-ट्रेनों में सूचना बोर्ड, डिब्बों के भीतर जीपीएस आधारित डिजिटल डिस्प्ले।

-अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिये जापान के साथ विशेष उद्देश्यीय कंपनी।

-यात्री किराये पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च।

Related Articles

Back to top button