राष्ट्रीय

रेल बजट 2016 : 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी लगवाए गए : सुरेश प्रभु

suresh-prabhu_650x400_81456384240दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज अपना दूसरा रेल बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करते समय उन्होंने कहा कि यह चुनौती भरा समय है, अर्थव्यवस्था में मंदी है, लेकिन हम भाड़ा बढ़ाकर आय बढ़ाने के हक में नहीं हैं। यह चुनौतीभरा समय है, शायद सबसे मुश्किल समय। अटल जी ने कहा था कि विपदाएं आती हैं, हम न रुकेंगे, हम न रुकेंगे।

पेश हैं उनके भाषण के मुख्य अंश

  • ये चुनौती भरा समय है, अंतरराष्ट्रीय मंदी है
  • रेलमंत्री के तौर पर मैं कई जगह गया और कई लोगों से मिला
  • हर यात्री को 2020 तक कंफर्म टिकट मिलेगी
  • हमारे कामकाज का खर्च 32 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है
  • सातवें वेतन आयोग की भी सिफारिशें लागू होनी हैं
  • इस साल 1.21 लाख करोड़ योजना मद में खर्च करने का लक्ष्य
  • इस साल हमारा निवेश पिछले साल से दोगुना होगा
  • नागरिकों को ऐसा रेल सिस्टम मिले जिस पर लोगों को नाज हो
  • मालगाड़ियों की रफ्तार 50 किलोमीटर बढ़ाई जाएगी
  • हम लोगों की अरसे से चली आ रही मांगों पर ध्यान देंगे
  • बीते साल के 139 बजट ऐलानों पर क्रियान्वन  रिपोर्ट
  • 2020 तक मानवरहित क्रॉसिंग खत्म कर देंगे
  • बंदरगाहों तक रेललाइन पहुंचाएंगे
  • पूर्वोत्तर को रेल से जोड़ना हमारी प्राथमिकता
  • हर दिन 7 किमी नए ट्रैक बनाए
  • ऑनलाइन भर्तियों का इंतजाम किया है
  • मुसाफिरों के हक में हमने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया
  • इस साल 1600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण
  • 2020 तक 95 प्रतिशत रेल समय से चलाने का लक्ष्य
  • पिछले बजट से 8720 करोड़ रुपये बचाए
  • इस साल 1.8 लाख करोड़ की कमाई पर फोकस
  • महामना एक्सप्रेस नाम
  • यात्रियों के लिए वाईफाई सुविधा बढ़ाएंगे
  • 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सुविधा मुहैया करवाई
  • 80 किलोमीटर की स्पीड से पैसेंजर चलाने का लक्ष्य
  • एलआईसी ने 1.5 लाख करोड़ के निवेश पर सहमति दी
  • सामान्य डिब्बों में चार्जिंग की सुविधा
  • वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50 प्रतिशत बढ़ा
  • 400 स्टेशनों का पुनर्विकास करेंगे
  • रेल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल
  • हमारे हर कदम के पीछे सबका साथ सबका विकास

Related Articles

Back to top button