टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से चलने जा रही है ये ट्रेनें

नई दिल्ली: रेल यात्रियों (Rail Passenger) के लिए अच्छी खबर है। रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को 15 अगस्त के मौके पर सौगात दी है। कोरोना संक्रमण की कम होती दूसरी लहर और तीसरी लहर की आशंका के बीच रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। रेलवे कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से बहाल तो कर रही है वहीं स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का शेड्यूल भी रिवाइज्‍ड किया है। कई ट्रेनों का टाइम टेबल भी बदला गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इसी कड़ी में करीब डेढ़ साल बाद रेलवे पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस आज यानी 15 अगस्त से फिर से चलाने जा रही है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है। यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रूकेगी।

ट्रेन संख्या 05549: जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार के अलावा हफ्ते में हर दिन चलेगी। यहा सुबह 05.25 बजे जयपुर से खुलकर दोपहर 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05549: पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 15.25 बजे खुलकर रात 21.40 बजे जयनगर पहुंचेगी।

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने साफ किया है यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी करना होगा।

Related Articles

Back to top button