फीचर्डलखनऊ

रेल यात्रियों को आज बसपा की रैली के चलते झेलनी पड़ेगी परेशानी

09mayawati6लखनऊ। राजधानी में रविवार को होने वाली बसपा की रैली को ध्यान में रखते हुये चारबाग स्टेशन पर यात्रियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति के लिए प्लेटफार्म पर प्रवेश वर्जित होगा। इसलिए शनिवार रात 11 बजे से 9 अक्टूबर को रात 12 बजे तक के लिए प्लेटफार्म पर टिकटों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी। इस बदलाव के कारण आम रेल यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक रेल यात्रियों को अपनी गाड़ी के समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही आज लखनऊ व चारबाग स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री कम से कम लगेज के साथ यात्रा करना होगा।

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि चारबाग स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार रविवार रात 12 बजे तक यात्रियों के लिए बन्द रहेगा। लगभग 21 टेªनों को ठहराव प्लेटफार्म नम्बर 1 के बजाय अन्य प्लेटफार्मों पर होगा। वहीं, रेलवे प्रशासन का दावा है कि आम रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दिया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button