रेल राज्यमंत्री नई गाड़ी को दिखाएंगे हरी झंडी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/train1.png)
लखनऊ। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 21 अक्टूबर को वाराणसी मंडल के महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर महाराजगंज-मसरख (36.2 किमी) नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही दुरौधा-महाराजगंज-मसरख सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह गाड़ी 22 अक्टूबर से नियमित चला करेगी। पूवरेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 55185 महाराजगंज-मसरख विशेष गाड़ी 21अक्टूबर को महराजगंज से 15 बजे चलकर विशुनपुरम हुआ रीहाल्ट से, सरह रीहाल्ट से, बड़ का गांव हाल्ट, बसंत पुरव सागर सुल्तान पुर हाल्ट से 16.52 बजे छूट कर मसरख 17.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55186 मसरख-महाराजगंज विशेष सवारी गाड़ी मसरख से 17.50 बजे चलकर सागर सुल्तान पुर हाल्ट, बसंत पुर हाल्ट, बड़ का गांव हाल्ट, सरहरी हाल्ट तथा विशुन पुरम हुआरी हाल्ट से 19.59 बजे छूटकर महाराजगंज हाल्ट 20.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि महाराज-मसरख नई बड़ी रेललाइन का निर्माण लगभग 412 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र में यात्री परिवहन सुगमता पूर्वक किया जा सकेगा।साथ ही साथ महाराजगंज के लोगों को छपरा-थावे आने-जाने में एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो गई है।इस लाइन के निर्माण से इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी।