उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ
कानपूर में रेल हादसा : रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश, हेल्प लाइन नंबर जारी
लखनऊ। सुरेश प्रभु ने बुधवार दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रेक्स्यू और राहत का कार्य शुरू करते हुए बोले- ‘‘मैं हादसे पर खुद नजर रख रहा हूं’’।
प्रभु ने रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के ऑर्डर दिए गए हैं। जख्मी लोगों को मेडिकल फैसिलिटीज मुहैया कराई जा रही है। हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055