दिल्लीराष्ट्रीय

रेवा खेत्रपाल ने ली शपथ, बनीं दिल्ली की लोकायुक्त

rewa-ketrapalनई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली की लोकायुक्त के तौर पर रेवा खेत्रपाल ने दिल्ली के राज्यपाल आवास पर शपथ ली। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री गोपाल राय और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहें। हालांकि अक्टूबर में ही उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. रोहिणी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के साथ हुई बैठक में रेवा खेत्रपाल का नाम पर सहमति बन गई थी। रेवा खेत्रपाल दिल्ली हाईकोर्ट से पिछले साल सेवानिवृत्त हुईं न्यायाधीश हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी की तरफ से उन्हें गोल्ड मेडल दिया जा चुका है। 1999 में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सेकेट्री पद पर भी रहीं।

Related Articles

Back to top button