मनोरंजन
‘रेस 3’ का ट्रेलर हिट होते ही बॉबी ने सलमान खान के सामने रखी ये बड़ा डिमांड

‘रेस 3’ के ट्रेलर में सलमान खान और बॉबी देओल की जुगलबंदी को लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉबी देओल के डूबते करियर को पार लगा सकती है। जिसमें उनका साथ कोई और नहीं बॉलीवुड के ‘भाईजान’ दे रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉबी ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पांस से काफी खुश हैं जिसके बाद उन्होंने सलमान खान के सामने एक और डिमांड रख दी है।

‘रेस 3’ के लिए लोगों की इस दीवानगी को लेकर बॉबी भी काफी खुश हैं इस बीच उन्होंने दबंग खान के सामने अपनी एक और ख्वाहिश जाहिर की जिसे सलमान ने मान लिया है। खबरों की मानें तो बॉबी सलमान की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। यह एक्शन फिल्म होगी।
सूत्रों की मानें तो बॉबी ने सलमान खान से मिले और अगली फिल्म में भी उन्हें कास्ट करने की मांग की जिसे सलमान ने झट से मान लिया। यह फिल्म सलमान खान की होम प्रोडक्शन होगी जिसमें बॉबी नजर आएंगे। हालांकि बॉबी ऐसे पहले एक्टर नहीं है जिनके करियर को ऊपर उठाने में सलमान खान अपना साथ दे रहो हो इससे पहले भी सलमान ऐसा कई बार कर चुके हैं।
खबरों की मानें तो बॉबी को शेप में लाने के लिए सलमान खान ने काफी मदद भी की। हाल ही में ‘रेस 3’ फिल्म का Behind the scene वीडियो है जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट अपने किरदार से अलग काम करती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो में सलमान खान ने रेमो की जगह ले ली है तो वहीं रेमो ने सलमान की। बाकी एक्टर्स की बात करें तो अनिल कपूर कैमरा संभालते हुए नजर आ रहे हैं जबकि बॉबी देओल कॉस्ट्यूम दादा बने हैं। यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी।