मनोरंजन
‘रेस 3’ के फ्लॉप होने के बाद बॉबी देओल सलमान खान के ऑफर को नहीं कर पा रहे ‘हां’

बॉबी देओल और सलमान खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई थी । सलमान खान ने बॉबी देओल को ‘दबंग 3’ के लिए एक खास रोल ऑफर किया है। बॉबी देओल के पास अभी सिर्फ ‘हाउसफुल 4’ है । इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है ।

बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से 4 साल बाद फिल्मों में एंट्री की थी । हालांकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई । इसके बाद बॉबी की दो और फिल्में रिलीज हुईं । एक ‘पोस्टर ब्वॉयज’ और दूसरी ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ ।
इन फिल्मों में भी दर्शकों को कोई दम नहीं दिखा । अब जब बॉबी देओल के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बचा था तो सलमान ने फिर से दरियादिली दिखाई और उन्हें ‘दबंग 3’ में बड़ा रोल ऑफर किया । लेकिन बॉबी ने फिल्म करने के लिए अभी तक हां नहीं की है ।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दबंग 3 में काम करने के लिए बॉबी देओल थोड़ी दुविधा में हैं । उन्होंने इसके बारे में सोचने के लिए ‘भाईजान’ से थोड़ा वक्त मांगा है। बॉबी देओल, सलमान खान की इस फिल्म में एंट्री करने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहते हैं।’
बता दें कि इससे पहले ‘रेस 3’ फ्लॉप हो गई थी। फिर भी ये फिल्म बॉबी देओल के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई थी। जब भी बॉबी देओल से ‘रेस 3’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हमेशा सलमान खान की तारीफ ही की।
अगर बॉबी फिल्म में काम करने के लिए हां कर देते हैं तो वो ‘दबंग 3’ में सलमान खान के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में चुलबुल पांडे (सलमान खान) के जवानी के दिनों को फ्लैशबैक में दिखाया जाने वाला है।