बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दबंग 3 में काम करने के लिए बॉबी देओल थोड़ी दुविधा में हैं । उन्होंने इसके बारे में सोचने के लिए ‘भाईजान’ से थोड़ा वक्त मांगा है। बॉबी देओल, सलमान खान की इस फिल्म में एंट्री करने से पहले पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहते हैं।’
बता दें कि इससे पहले ‘रेस 3’ फ्लॉप हो गई थी। फिर भी ये फिल्म बॉबी देओल के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई थी। जब भी बॉबी देओल से ‘रेस 3’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हमेशा सलमान खान की तारीफ ही की।
अगर बॉबी फिल्म में काम करने के लिए हां कर देते हैं तो वो ‘दबंग 3’ में सलमान खान के दोस्त के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में चुलबुल पांडे (सलमान खान) के जवानी के दिनों को फ्लैशबैक में दिखाया जाने वाला है।