फीचर्डराष्ट्रीय

रैंप तोड़ने का खर्च शाहरुख से वसूलेगी बीएमसी

shaharukh_newमुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से बांद्रा स्थित उनके आलीशान बंगले मन्नत के बाहर अवैध रैंप को तोड़ने का खर्च बीएमसी वसूलेगी। बीएमसी ने शाहरुख को नोटिस भेजा है। इसके जरिए शाहरुख को आदेश दिया गया है कि वह एक हफ्ते के अंदर बीएमसी में अवैध रैंप तोड़ने का खर्च दो लाख रुपये जमा करें। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक शाहरुख को अवैध रैंप तोड़ने के अलावा रास्ते के नुकसान की भरपाई के दो लाख रुपये बीएमसी में जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है। यह नोटिस मुंबई महानगरपालिका अधिनियम 489 (1) के तहत भेजा गया है। नोटिस में शाहरुख को एक हफ्ते का समय दिया गया है। अगर शाहरुख ने निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं किया तो यह रकम उनकी प्रॉपर्टी टैक्स में जोड़ दी जाएगी। शाहरुख ने अपने बंगले के बाहर वैनिटी वैन खड़ा करने के लिए अवैध तरीके से रैंप बनाया था जिसका स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे थे। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक इस अवैध रैंप के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी और बहुचर्चित माउंट मेरी मेला के समय यह रास्ता बंद हो जाता था। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थनीय नागरिकों ने सांसद पूनम महाजन से शिकायत की। तब पूनम ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर रैंप को तोड़ने की सिफारिश की। इसके बाद मनपा प्रशासन ने रैम्प को तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button