उत्तराखंड

रैंप पर जलवे, अर्चना मिस और शिवम को मिस्टर दून का खिताब

18_11_2016-18loc-p18डगआउट मिस्टर एंड मिस देहरादून-2016 के फिनाले में देहरादून की अर्चना सिंह को मिस देहरादून और शिवम को मिस्टर देहरादून चुना।

देहरादून, [जेएनएन]: रैंप पर अपनी प्रतिभा दिखाने उतरे दून के युवाओं के बीच निर्णायक मंडल ने देहरादून की अर्चना सिंह को मिस देहरादून और शिवम को मिस्टर देहरादून चुना। मिस देहरादून की दौड़ में ईना गोयल प्रथम रनर उप और इति बिष्ट दूसरी रनर उप रहीं। वहीं मिस्टर दून के लिए सागर सेन गुप्ता प्रथम रनर उप और राघव शर्मा दूसरे रनर उप रहे।
जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित डगआउट मिस्टर एंड मिस देहरादून-2016 के फिनाले में 20 युवतियों और 20 युवकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विभिन्न रैंप वॉक राउंड्स के आधार पर निर्णायकों ने अपना फैसला सुनाया।

मिस्टर व मिस दून के अलावा मिस टैलेंटेड के खिताब से किरन और स्वाति और मिस्टर टैलेंटेड के खिताब से गुंजन और अक्षय को नवाजा गया। चयनित प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

आयोजक विनायक शर्मा और श्वेता चौधरी ने बताया की इस प्रतियोगिता के लिए सैकड़ों युवाओं ने ऑडिशन दिया था। इनमें से चुने हए 20-20 प्रतिभागियों ने फिनाले में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि चुने गए युवाओं को ग्र्रुमिंग ट्रेनर और कोरियोग्र्राफर सात्विका गोयल व अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम में मेयर विनोद चमोली और महिला तकनीकी संस्थान की निदेशक डॉ. अलकनंदा अशोक और देवेंद्र सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका एमटीवी की मॉडल वेरोनिका राजपूत, सिनमिट के निदेशक राजीव मित्तल, गुरप्रीत, आदित्य शुक्ला, डगआउट के एमडी सचिन कणर्वाल ने निभाई। शो को अमितोज मारवाह और मन्नू कालरा ने निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button