![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-51-copy.png)
नई दिल्ली : 2008 में दायची ने रैनबैक्सी को खरीद लिया था. बाद में उसने सिंगापुर पंचाट न्यायाधिकरण में मामला दायर कर आरोप लगाया कि सिंह बंधुओं ने कंपनी के शेयर बेचते समय इस तथ्य को छिपाया कि अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और न्याय विभाग रैनबैक्सी की जांच कर रहा है. आपको बता दें इसके बाद सन फार्मा ने रैनबैक्सी को खरीद लिया. अब रैनबैक्सी का विलय सन फार्मा में हो चुका है.