‘रैम्प वॉक’ से लगता है डर: अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके लिए रैम्प पर चलने से आसान कैमरे का सामना करना होता है.
हाल ही में फ़ैशन डिज़ाइनर विक्रम फड़नवीस ने अपने करियर के पच्चीस वर्ष पूरे किए. इस मौक़े पर एक ख़ास फ़ैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें हिंदी सिने जगत के महानायक अमिताभ बच्चन भी रैम्प पर चले.
रैम्प वॉक के अनुभव को साझा करते हुए अमिताभ ने कहा, ”मुझे कैमरे का सामना करना ज़्यादा आसान लगता है, बनिस्बत रैम्प पर चलने के.”
अमिताभ कहते हैं कि रैम्प पर आने से पहले वे काफ़ी घबराये हुए रहते हैं. अपनी घबराहट के बारे में कहते हैं, ”मुझे डर लग रहा था कि कहीं सीढ़ी से गिर न जाऊं, कहीं रैम्प पर चलते समय पाजामा न अटक जाए.”
वे आगे कहते हैं, “मैं रैम्प पर आने से पहले भगवान से प्रार्थना कर रहा था.”
बच्चन परिवार के सभी सदस्य फ़िल्म इंडस्ट्री से हैं. वे अपने परिवार के बारे में कहते हैं कि उन्हें छोड़ कर बाक़ी सभी स्टाइलिश हैं.
पिछले कुछ दिनों से ‘अतुल्य भारत’ अभियान के नये ब्रांड एंबैस्डर के रूप में अमिताभ बच्चन का नाम सुर्ख़ियों में हैं.
इसके बारे में वे कहते हैं, ”मुझे अभी तक इसकी कोई सूचना नहीं मिली है, बस आप सब लोगों से ही सुन रहा हूं.”
इंडस्ट्री से मिल रही बधाइयों पर वो ख़ुशी जताते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं.