ज्ञान भंडार

रैली के बाद हिमाचल से बड़ा वायदा कर गए मोदी, फिर आएंगे

modi-shimla_1476710426प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 2017 में फिर हिमाचल आएंगे। मंडी रैली के बाद पीएम मोदी ने प्रदेश भाजपा से यह वायदा किया है। हिमाचल में अगले साल विधानसभा चुनाव भी हैं। लिहाजा, प्रधानमंत्री मोदी की चारों संसदीय क्षेत्रों में रैलियां कराने की तैयारी है।
 
बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास और सिरमौर के धौलाकुआं में आईआईएम का उद्घाटन भी उसी दौरान कराया जाएगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इसीलिए मंडी रैली में कोई बड़ी घोषणा नहीं की। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री चुनावी रैली में बड़ी घोषणा कर जनता का ध्यान भाजपा की ओर आकर्षित करना चाहेंगे।

प्रदेश भाजपा भी यही चाहती है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर हिमाचल को कुछ न कुछ नया मिले ताकि उसका असर चुनाव में दिखे। सूत्र बताते हैं कि रैली से पूर्व पीएम ने प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ हिमाचल के मामलों पर विस्तृत चर्चा की।

 

Related Articles

Back to top button