रैली से लौट रहे BSP कार्यकर्त्ता हादसे का शिकार, 1 की मौत 20 घायल
भदोही: लखनऊ में हुई बसपा की रैली में गए मायावती समर्थकों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लखनऊ से लौट रहे 35 समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं की डीसीएम गाड़ी का भदोही के सूफीनगर में एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें एक कार्यकर्त्ता की मौत हो गई और 20 कार्यकर्त्ता घायल हो गए। घायलों में 2 हालात नाजुक बनी हुई है। डीसीएम गाड़ी ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डीसीएम ड्राइवर शराब के नशे में था। जानकारी के अनुसार बसपा की रैली से मिर्ज़ापुर के छानवे विधानसभा के रहने वाले 35 कार्यकर्त्ता व समर्थक डीसीएम गाड़ी से लौट रहे थे। भदोही के ऊंज थाना इलाके में नेशनल हाईवे 2 पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में कार्यकर्त्ताओं से भरी डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी है। जिसमे मौके पर ही पूर्व प्रधान हौसला दलित नाम के कार्यकर्त्ता की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और वहां से 11 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से गम्भीर हालत में 2 लोगों को मिर्जापुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधा दर्जन से अधिक मामूली रूप से घायलों का उपचार कर दिया गया है। मृतक कार्यकर्त्ता के परिजनों का आरोप है की डीसीएम ड्राइवर शराब के नशे में था इसलिए यह हादसा हुआ है।