रॉक समारोह में मोदी ने किया विश्वशांति का आहवान
न्यूयॉर्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में स्वच्छता के किए उल्लेख को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में भी दोहराया। उन्होंने युवाओं के ‘कर सकने’ वाले रवैये की तारीफ की। मोदी ने शनिवार को कहा कि युवाओं की ताकत विश्व को बदलेगी। वह उन लोगों को संबोधित कर रहे थे, जो विश्व भर में स्वच्छता और गरीबी के खिलाफ अभियान चला रहे वेबसाइट ‘ग्लोबल सिटिजन’ के सदस्य के रूप में जमा हुए थे। उन्होंने ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल को अंग्रेजी में संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप न्यूयॉर्क में कैसे हैं?’’ मोदी ने युवाओं को ‘उम्मीद’ करार देते हुए कहा कि वे विश्व को बदल देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पार्क में उम्मीद की लहर महसूस कर सकता हूं। आपके बीच मैं भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं।’’ इसके साथ ही उन्होंने टेलीविजन, स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप पर इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों का भी अभिनंदन करते हुए कहा, ‘‘नमस्ते!’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बंद कमरे में नहीं बल्कि इस खुले मंच का हिस्सा बन कर प्रसन्न हूं।’’ एजेंसी