ज्ञान भंडार

रॉजर्स 25000 रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों के समूह में शामिल

c_rogers_2007_20_07_2016एजेंसी/ लंदन। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर क्रिस रॉजर्स ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की तरफ से नॉटिंघमशायर के खिलाफ 48 रनों के दौरान विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। रॉजर्स 25000 प्रथम श्रेणी रन बनाने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।

38 वर्षीय रॉजर्स ने नॉटिंघम में इस मैच में 48 रनों की पारी खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने रनों की संख्या को 25028 तक पहुंचा दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले वर्ष संन्यास लेने वाले रॉजर्स इस वर्ष काउंटी चैंपियनशिप में जबर्दस्त फॉर्म में है। वे अभी तक 37.86 की औसत से 568 रन बना चुके हैं। वैसे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जस्टिन लेंगर के नाम पर है, उन्होंने 28382 रन बनाए है।

रॉजर्स ने 346 मैचों की 545 पारियों में 49.46 की औसत से 25028 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान 74 शतकीय पारियां खेली। रॉजर्स ने कहा, ‘मैं 25 हजार रनों के समूह में शामिल होकर बहुत खुश हूं। अभी मैं लेंगर के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा हूं, अभी देखना होगा कि आगे चलकर क्या होता है। ‘

प्रथम श्रेणी में 25000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : 1. जस्टिन लेंगर (28382 रन), 2. डॉन ब्रैडमैन (28067), 3. एलन बॉर्डर (27131), 4. स्टुअर्ट लॉ (27080), 5. मार्क वॉ (26855), 6. डैरेन लीमैन (25795), 7. माइकल डी वेनुटो (25200), 8. क्रिस रॉजर्स (25028)।

Related Articles

Back to top button