टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत मामले में ED की याचिका पर आज होगी सुनवाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंदन में मनी लॉड्रिंग की मदद से प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में फंसे वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए इसे रद करने की मांग की है। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट नोटिस जारी किया था।

इससे पहले ईडी ने हाई कोर्ट से कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरुरी है। वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि वाड्रा के वकील ने यह कहते हुए ईडी की दलील का विरोध किया था कि वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। ईडी के दावे में कोई दम नहीं है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल प्रियंका गांधी के पति रॉवर्ट वाड्रा के खिलाफ विदेश में संपत्ति और राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीदने की जांच चल रही है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा की बजाय रॉबर्ट्र वाड्रा का है। यह संपत्ति हथियार डीलर संजय भंडारी से साल 2010 में खरीदा गया था।

Related Articles

Back to top button