स्पोर्ट्स

रोजर्स कप में फेडरर नहीं लेंगे हिस्सा

fadnavisबर्न: विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अगले महीने मोंट्रियाल में होने वाले रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है और अब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।  स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर ने इस टूर्नामेंट से खुद को अलग करने का कोई कारण अभी तक नहीं दिया है। आयोजकों ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। 17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता ने वर्ष 2004 और 2006 में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स इवेंट में खिताबी जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुख है कि मैं मोंट्रियाल में होने वाले रोजर्स कप टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकूंगा। मैंने उस शहर में पहले बहुत आनंद उठाया है और वहां के टेनिस प्रशंसक बहुत ही अच्छे हैं।’’ 33 वर्षीय फेडरर ने कहा कि मैंने और मेरे परिवार को टूर्नामेंट के निदेशक यूजिनी लेपियेरे और उनकी टीम से बहुत प्यार मिला है और हमेशा मेरा सम्मान किया है। उम्मीद करता हूं कि मैं भविष्य में टूर्नामेंट में वापसी करूंगा।’’ फेडरर हाल ही में विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में विश्व के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों हार गये थे और वह फिलहाल यूएस ओपन के लिये तैयारियां कर रहे हैं तो 31 अगस्त से शुरू होना है। 10 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने वाले रोजर्स कप के मुख्य ड्रा में पोलैंड के जेर्जी जानोविक फेडरर की जगह लेंगे।

Related Articles

Back to top button