स्वास्थ्य

रोजाना इन 4 फलों को खाने से होगा कैंसर का खात्‍मा…

बेल, जामुन, करोंदा और फाल्‍सा ये चार फल ऐसे हैं, जिनमें कैंसर को खत्‍म करने की भरपूर शक्ति है। इनमें ऐसे तत्‍व मौजूद होते हैं, जो कैंसर को खत्‍म कर सकते हैं। जम्मू स्थित शेर-ए-कश्‍मीर कृषि, विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय में किए गए एक शोध में यह तथ्‍य सामने आया है। विवि के बायो-केमिस्‍ट्री डिवीजन के फैकल्‍टी ऑफ बेसिक साइंस और इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव द्वारा ये शोध किया गया। अब इन फलों में मौजूद तत्‍वों से कैंसर रोधी दवा विकसित करने पर काम किया जा रहा है।रोजाना इन 4 फलों को खाने से होगा कैंसर का खात्‍मा...

नियमित सेवन से कैंसर होगा खत्‍म

विवि के असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉक्‍टर विकास शर्मा ने बताया कि, शोध में इन चार फलों के औषधीय गुणों की पहचान की गई है। बेल, जामुन, करौंदा और फाल्‍सा, ये सभी छोटे फल हैं, लेकिन बहुत उपयोगी हैं। जम्‍मू व सांबा जिला के कंडी क्षेत्रों में ये बहुतायत में पाए जाते हैं। डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि अगर किसी को कैंसर है तो उसे इन फलों का नियमित सेवन जरूर करना चाहिए।

कैंसर की संभावना नहीं रहती   

डॉक्‍टर शर्मा का कहना है कि स्‍थानीय लोगों को भी इन फलों के औषधीय गुणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। इन फलों के सेवन से फेफड़े आदि का कैंसर समाप्‍त ही नहीं हो जाता बल्कि नियमित सेवन से कैंसर होने की संभावना भी खत्‍म हो जाती है। उन्‍होंने बताया कि करेला व आंवला में भी इस तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं।

61 रिसर्च पेपर

इन सभी फलों के औषधीय गुणों के बारे में डॉक्‍टर शर्मा अब तक 61 रिसर्च पेपर प्रस्‍तुत कर चुके हैं। उनका कहना है कि शोध से यह बातें सामने आ रही हैं कि प्राकृतिक फलों व सब्जियों का इस्‍तेमाल रोगों को पनपने नहीं देता और कुछ फल-सब्जियां तो इन्‍हें जड़ से खत्‍म करने में भी कारगर हैं। उनका कहना है कि हम ऐसे फलों से दवाइयां बनाने का काम कर रहे हैं इसके लिए एडवांस स्‍तर पर शोध जारी है।

Related Articles

Back to top button