रोजाना सुबह पानी के साथ पिए ये चीजें, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

चमकदार चेहरा पाने की इच्छा सभी की होती है. पर क्या आपके चेहरे पर डलनेस आ रही है? इसका मुख्य कारण है पानी की कमी. पानी की कमी से डिहाइड्रेशन होता है और इसका सीधा असर चेहरे पर पड़ता है. तो आइए हम आपको बताते हैं खुद को हाइड्रेट और ग्लोइंग स्किन, चेहरा पाने के तरीके.
चिया सीड्स
चिया सीड्स को सुपरफूड कहा जाता है. यह ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसका सेवन चेहरे पर चमक लाने में फायदेमंद होता है.
दालचीनी
पानी में दालचीनी और सेब का एक टुकड़ा उबालकर, इसका पानी छानकर पीना शरीर में खून का संचार सही रखता है और चेहरे पर निखार आता है.
स्ट्रॉबेरी
पानी में स्ट्रॉबेरी का रस मिलाकर पीना चेहरे को साफ करता है. इससे दाग-धब्बे हट जाते हैं.
शहद
गुनगुने पानी में शहद का सेवन शरीर को स्वस्थ तो रखता ही है, साथ ही चेहरे को भी सुंदर बनाता है.
पुदीने के पत्ते
रोजाना सुबह पुदीने के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं होते हैं.