व्यापार

रोज 100 रुपये लगाकर आप पा सकते है 20 लाख, बेहद लाभदायक है ये प्लान

महंगाई के इस दौर में अपने परिवार की इच्छाएं पूरी करना मुश्किल हो जाता है। कई बार हम पैसों की बचत करते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से वो खर्च हो ही जाते हैं। पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी जब जरूरत के समय के लिए हाथ में पैसे नहीं होते तो बहुत दुख होता है। बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) पर ब्याज कम कर रहे हैं। ऐसे में हम आज आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप रोजाना महज 100 रुपये निवेश कर 20 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको कहां और कितना निवेश करना होगा।

अगर आप म्यूचुअल फंड में रोजाना 100 रुपये यानी एक महीने के 3000 या 3100 रुपये लगाते हैं, तो आप सिर्फ 15 सालों में 20 लाख रुपये का फंड हासिल कर सकते हैं। कई म्यूचुअल फंड में निवेशकों को एक साल में 15-16 फीसदी रिटर्न मिला है। अगर आप 15 साल तक एसआईपी में हर महीने 3000 रुपये लगाएं और हर साल 15 फीसदी की दर से रिटर्न हासिल होता रहे, तो आपके पास 20 लाख रुपये हो जाएंगे। 

इस प्लान में आप करीब 5.5 लाख रुपये का निवेश करेत हैं, जबकि 15 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आपको 15 साल बाद करीब 20 लाख रुपये मिल जाएंगे। इस तरह आपको मोटा मुनाफा होगा। आइए जानते हैं किन एसआईपी में आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

यहां निवेश करना होगा फायदेमंद
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड में आपको सालाना 14.6 फीसदी रिटर्न मिलेगा, एलएंडटी मिडकैप फंड में 14.8 फीसदी और एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड में निवेशकों को 15 फीसदी से भी ज्यादा करीब 15.7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं आखिर एसआईपी काम कैसे करता है।

ऐसे काम करता है एसआईपी
SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश से आप चक्रवृद्धिता का भी लाभ उठा सकते हैं, अर्थात पहले महीने का आपका मुनाफा आपके अगले महीने के मूलधन में जुड़ जाता है जिससे आपका निवेश बढ़ता जाता है और आपका फायदा भी। जितने ज्यादा समय तक आप एसआईपी में निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा आपको मिल सकता है। इसलिए लंबे समय तक एसआईपी के जरिये निवेश करने से आपको धन संचय करने में मदद मिलती है।

एसआईपी नियमित रूप से निवेश करने का एक सुलभ और भरोसेमंद तरीका है, जिसके तहत आप 500 रुपये प्रतिमाह से भी निवेश कर सकते हैं। मतलब अपने मासिक खर्च पर बिना किसी अतिरिक्त बोझ के अपने सपनों को पूरा कर सकते है। निवेश की राशि भले ही छोटी हो पर एसआईपी लंबे समय में धीरे-धीरे धन संचयित करने की आसान व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button