रोटोमैक घोटाला: सीबीआई ने बैंक अधिकारियों की लिस्ट मांगी
लखनऊ। रोटोमैक ग्लोबल के सीएमडी विक्रम कोठारी पर चार हजार करोड़ रुपए का विभिन्न बैंकों से लोन लेने और धोखाधड़ी करके पैसे बैंक को वापस नहीं करने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 2008 से 2014 तक के बैंक अधिकारियों की सूची मांगी है, जिन्होंने कोठारी को बैंक लोन दिया था। कानपुर स्थित रोटोमैक कम्पनी के मालिक विक्रम कोठारी पर बैंक लोन में हेराफेरी के आरोप हैं और वह सीबीआई की रिमांड पर है। विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को कोर्ट ने 11 दिन की सीबीआई कस्टडी रिमांड पर है, राहुल विक्रम कोठारी के इकलौते बेटे हैं, जहां सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। पान पराग के बाद कोठारी समूह का दूसरे सबसे चर्चित ब्रांड में शुमार था उनका रोटोमैक पेन, जिसके बाद कोठारी समूह का नाम देश के पेन किंग के रूप में भी शामिल हो गया। रोटोमैक ग्लोबल के मुख्य प्रबंध निदेषक विक्रम कोठारी ने ही वर्ष 1992 में रोटोमैक ब्रांड शुरू किया था। विक्रम कोठारी के सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के कारण लायन्स क्लब ने उन्हें वर्ष 1983 में गुडविल एंबेसडर और बाद में लायंस क्लब का इंटरनेशनल निदेशक भी बनाया था। रोटोमैक पेन बड़ा ब्रांड बना और रवीना टण्डन, सलमान खान जैसे सितारे रोटोमैक कम्पनी के ब्रांड एम्बेसेडर रह चुके हैं। रोटोमैक एक्सपोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड, रेव इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कानपुर और लखनऊ में रियल इस्टेट कारोबार, कोठारी फूड्स एंड फ्रैगरेंसेज, मोहन स्टील्स लिमिटेड, आरएफएल इंफ्रास्ट्रक्टरर्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रॉउन एल्बा राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कोठारी का कारोबार।
बैंकों की बकाया राशि
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया-458.95 करोड़
इलाहाबाद बैंक-330.68 करोड़
बैंक ऑफ महाराष्ट्र-49.82 करोड़
ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स-97.47 करोड़
बैंक ऑफ इंडिया-754.77 करोड़
बैंक ऑफ बड़ौदा-456.63 करोड़
इंडियन ओरवसीज बैंक-771.77 करोड़