टॉप न्यूज़

रोड शो के दौरान आगरा में राहुल गांधी को लगा करंट का झटका, बाल-बाल बचे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगरा में रोड शो के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक कर दी। रोड शो के दौरान राहुल गांधी को एक स्थान पर करंट का झटका लग गया।rahul-gandhi-one1475321616_big

राहुल करंट के झटके से हिल गए, हालांकि वह तुरंत संभल गए। साथ चल रहे प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने उनसे तत्काल हाल पूछा तो राहुल बोले -मैं ठीक हूं। 

करीब चार किलोमीटर के रोड शो के दौरान आगरा में फुव्वारा चौराहा पर जब राहुल गांधी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण को पहुंचे तो मूर्ति के ऊपर लटक रहे तार उनके सिर से छू गए।

उनको करंट का झटका लगा। राहुल एकाएक पीछे हुए, लेकिन वह तुरंत संभल गए। राहुल के साथ चल रहे प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष राजबब्बर यह देख हड़बड़ा गए। उन्होंने तुरंत राहुल को संभालते हुए हाल पूछा। उन्होंने कहा कि वह अब ठीक हैं। 

बिजली के तारों की ओर ध्यान नहीं दिया गया

बीते तीन दिन से राहुल के रोड शो को लेकर देशभर की खुफिया एजेंसियों की सतर्कता की इससे पोल भी खुल गई। एसपीजी पिछले तीन दिन से प्रशासन के साथ मिलकर रोड शो की सुरक्षा का खाका खींच रही थी, मगर शहर में लटकते बिजली के तारों की ओर उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरती। इससे सुरक्षा एजेंसियां की लापरवाही भी उजागर हुई है। 

राहुल अंकल अब्बू को जेल से छुड़ा दो

यहीं पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीन बालिकाओं नगमा, रेनू, निक्की से भी मुलाकात की। एसपीजी के जवान तीनों बच्चियों को राहुल से मिलवाने के लिए वैनिटी वैन में ले गए।

वहां रोती हुई बच्चियों से राहुल ने जब परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सात साल पहले उनकी मां शाहिन चल बसी थी, उनकी मौत के कारण पिता को जेल हो गई है। वह बाहर नहीं आ पा रहे हैं, उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। बच्चियां घरों में काम कर गुजारा कर रही हैं। 

राहुल ने बच्चियों को पुचकारा और मदद का भरोसा दिलाते हुए उनका मोबाइल नंबर ले लिया। पैसे की मदद पर बच्चियों ने इनकार करते हुए अब्बू को जेल से छुड़ाने की मांग की। इसके बाद राहुल ने पूरी मदद का आश्वासन दिया। 

 
 

Related Articles

Back to top button