फीचर्डराष्ट्रीय

रोने लगा था याकूब कहा, भूल-चूक माफ करना!

wept menanनागपुर: मुंबई आतंकी हमले के दोषी याकूब मेमन को आज गुरुवार सुबह फांसी पर चढ़ा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, याकूब ने फांसी सेे एक दिन पहले अपने करीबियों से मुलाकात की, तो वह रोने लगा था। उसने अन्य कैदियों और जेलकर्मियों से कहा कि अगर कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना। रिपोट्र्स के मुताबिक, याकूब को जिस वॉर्ड में रखा गया था, वहां पर एक महिला कैदी समेत 15 कैदी बंद थे। बाद में बाकी कैदियों को अन्य वॉड्र्स में शिफ्ट कर दिया गया और याकूब को अकेले खुले सेल में रखा गया, जहां बाहर तैनात गार्ड उस पर पूरी नजर रखे हुए था कि कहीं वह खुदकुशी की कोशिश न करे। खबरों के मुताबिक, गुरुवार सुबह कुरान पढऩे के बाद याकूब को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया, मगर याकूब ने चेकअप करवाने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह एकदम फिट है और इसके बाद तय नियमों और प्रक्रिया के तहत उसे फांसी दे दी गई।

Related Articles

Back to top button