फीचर्डलखनऊ

रोबोट रेसिंग में भाग लेने कनाडा जाएंगे सीएमएस छात्र

दस्तक ब्यूरो

canada_-_roboticलखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र इण्टरनेशनल ऑटोनॉमस रोबोट रेसिंग प्रतियोगिता (आई.ए.आर.आर.सी.-2016) में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा में आयोजित की जा रही है, जिसमें कनाडा, इजिप्ट एवं भारत समेत विश्व के लगभग 20 देशों के छात्र दल प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा व ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.ए.आर.आर.सी.-2016 में प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्रों में सौरभ विश्वास, हेमन्त चौधरी, विजय पर्थ एवं स्राजीत शामिल हैं जबकि विद्यालय के शिक्षक श्री सिद्दीक आलम छात्र दल का नेतृत्व करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र इस अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अत्यन्त ही उत्साहित हैं, जहाँ वे विद्यालय में प्रयोगशाला में तैयार किये गये अपने स्वनिर्मित रोबोटों को प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र अपने स्वनिर्मित लाइन फालोविंग रोबोट, ब्लूटुथ कन्ट्रोल्ड रोबोट एवं इन्फ्रारेड कन्ट्रोल्ड रोबोट का प्रदर्शन करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शैक्षिक यात्राओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा, सी.एम.एस. स्वयं भी प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों पर 31 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है जिसके माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। सी.एम.एस. के इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button