स्पोर्ट्स

रोमांचक डे-नाईट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

मैन ऑफ़ द मैच असद शफीक की 137 रनों की पारी बेकार गई
australiaऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले डे-नाईट टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 39 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच असद शफीक ने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही मैच भी ऑस्ट्रेलिया के गिरफ्त में चला गया। 490 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 450 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दोनीं टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेल जाएगा।
आज पाकिस्तान ने 382/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जीत के लिए उन्हें 108 रनों की जरूरत थी, वहीं मेजबान टीम जीत से दो विकेट दूर थी। असद शफीक 100 रन बनाकर नाबाद थे और यहाँ से उन्होंने यासिर शाह के साथ 71 रनों की साझेदारी की। जब ये दोनों क्रीज़ पर थे, तब लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन ये चमत्कार मिचेल स्टार्क ने नहीं होने दिया। उन्होंने 137 के स्कोर पर असद शफीक को वॉर्नर के हाथों आउट करवाया और मैच पाकिस्तान के हाथ से आख़िरकार निकल गया। चार गेंदों बाद यासिर शाह भी 33 रन बनाकर रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 39 रनों से जीत लिया। स्टार्क ने चार और जैक्सन बर्ड ने तीन विकेट लिए। नाथन लायन ने दो विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 145 ओवर गेंदबाजी करके 450 रन बनाए। चौथी पारी में पाकिस्तान ने इससे ज्यादा ओवर कभी नहीं खेले थे, साथ ही उन्होंने चौथी पारी में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। कुल मिलाकर चौथी पारी में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है जब उन्होंने 1939 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 654/5 का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 451 रन बनाए थे। 2013 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 450/7 का स्कोर बनाया था। इसके अलावा ये ऑस्ट्रेलिया में बना चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। रिकॉर्ड भारत के नाम था जिन्होंने 1978 के एडिलेड टेस्ट में 445 रन बनाये थे।
स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया:
429 एवं 202/5
पाकिस्तान:
142 एवं 450

Related Articles

Back to top button