रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे से हारा भारत
हरारे: बॉलर्स के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर जिंबाब्वे ने वीरवार को खेले गए टूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान भारत को 10 रन से हरा दिया। टी-20 फॉर्मेट में जिंबाब्वे की यह बड़ी जीत है। इससे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोट्र्स क्लब मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में 145 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 146 रन की चुनौती पेश की थी। इसमें चामू चिभाभा के सर्वाधिक 67 रन शामिल हैं। 146 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 बनाकर करेमर का शिकार बने। विकेट कीपर रोबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 46 रन का योगदान दिया। उथप्पा के आउट होने बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज जिंबाब्वे के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। भारत की तरफ से मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। दो मैचों की सीरीज में भारत 1-1 से बराबर हो गई है।