रोमानिया : बुखारेस्ट में नाइट क्लब में विस्फोट, 26 लोगों की मौत, 145 घायल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: बुखारेस्ट: रोमानिया के गृह मंत्री ने बताया कि बुखारेस्ट के नाइट क्लब में हुए विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई और 145 व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री गैबरियल ऑप्रेया ने कल बताया कि विस्फोट एक क्लब में हुआ था।
दिगी 24 टेलीविजन की खबर में प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया है कि नाइट क्लब में एक बैंड अपनी प्रस्तुति दे रहा था। उसी दौरान मंच पर स्पार्किंग हुई और फिर विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने एंटीना 3 टीवी को बताया कि क्लब में करीब 300 से 400 लोग मौजूद थे। विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और वहां अफरातफरी मच गई।
ऑप्रेया ने उस क्लब का दौरा किया, जहां गुडबाय टू ग्रैविटी क्लब की प्रस्तुति के दौरान विस्फोट हुआ था। मंत्रालय ने बताया कि मौके पर 60 एंबुलेंस और दमकल वाहन भेजे गए। मंत्रालय ने यह भी बताया कि करीब 50 लोगों को फ्लोरेस्का इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया है।