राष्ट्रीय

रोहिग्या केस में कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रो¨हग्या मुसलमानों को वापस म्यांमार भेजने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वह 31 जनवरी को सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में दो रो¨हग्या मुसलमानों की याचिकाएं भी शामिल हैं।प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि वह इस मामले में पक्षकार बनाने के लिए दायर अंतिरम आवेदनों पर सुनवाई की अगली तारीख पर विचार करेगी। दो रो¨हग्या मुसमलानों मोहम्मद सलीमुल्ला और मोहम्म्द शाकिर ने 40,000 रो¨हग्या शरणार्थियों को वापस म्यामांर भेजने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष कोर्टमें याचिका दायर की थी। इस मुद्दे पर कई विचारकों और संगठनों समेत अनेक लोगों ने भी याचिकाएं दायर की हैं।

Related Articles

Back to top button