टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
रोहित टी-20 में 2000 बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने
ब्रिस्टल । कप्तानी विराट कोहली के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित ने 2000 रन पूरे किये। इसी के साथ रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और कुल मिलाकर 5वें बल्लेबाज बने हैं। रोहित से पहले, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम और मार्टिन गप्टिल, पाकिस्तान के शोएब मलिक और विराट कोहली ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
रोहित के शतक की सहायता से भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में यह भारत की 8वीं सीरीज थी और हर बार उसे जीत मिली है। रोहित को इस मैच से पहले 2000 रनों तक पहुंचने के लिए 14 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने हासिल कर लिया। रोहित ने इस मैच में अपने करियर का तीसरा टी-20 शतक भी लगाया ।
भारतीय कप्तान ने अपने 60वें मैच और रोहित ने 84वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं मैकलम 71, गप्टिल ने 75 मैचों में 2000 रनों तक पहुंचे जबकि शोएब मलिक ने 100 मैच खेले हैं।