स्पोर्ट्स
रोहित ने इस खिलाड़ी के सिर बांधा टीम इंडिया की जीत का सेहरा, कहा- पाक को उसने अकेले घेरा

पहले गेंदबाजों के कमाल फिर कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) के धमाल के दम पर भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इस एकतरफा जीत के बाद कप्तान रोहित ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और बताया कि किस खिलाड़ी ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया।

बिना देर किए रोहित ने जीत का सेहरा केदार जाधव के सिर बांधा। जाधव ने तीन अहम विकेट लिए। उन्होंने कहा, ‘केदार अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा है और अपनी गेंदबाजी को गंभीरता से ले रहा है। उसने जो विकेट लिए वे हमारे लिए बोनस जैसे थे। विशेषकर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद बीच में उसके ओवर महत्वपूर्ण थे। उसने विरोधी को अकेले मात दे दी।

स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन टीम इंडिया के लिए शुरू में पहले दो विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था। पाकिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी थी, मगर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर समय नहीं बिता पाया। बाबर आजम और शोएब मलिक ने जरूर साझेदारी की कोशिश की लेकिन अंत तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
हांगकांग ने पहले मैच में भारत को जीत के लिए कड़ा संघर्ष कराया, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को 126 गेंदें शेष रहते हुए आसानी से आठ विकेट से हराया। पाकिस्तानी टीम 162 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 29 ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया।