रोहित शर्मा को पछाड़ विराट बने ‘नंबर 1’, 2019 में बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 जबरदस्त रहा। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के आखिरी वन-डे में 85 रन की शानदार पारी खेलकर वर्ष 2019 का शानदार अंत किया। 85 रन के साथ ही विराट इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (2455) बनाए हैं।
इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा के नाम इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2442 रन दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (2080 रन) हैं।
वहीं, अगर साल 2019 में सबसे ज्यादा वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन की बात करें तो इस मामले में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर हैं। विराट ने पांच शतक और सात अर्धशतकों की मदद से इस साल वन-डे क्रिकेट के 26 पारियों में 1377 रन बनाए हैं।
इस मामले में पहले हिटमैन रोहित शर्मा पहले पायदान पर हैं। रोहित ने इस साल वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 28 मैचों में 1490 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने सात शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं।