रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे सिडनी टेस्ट, पहली बार बने पिता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/Untitled-2-copy-35.png)
मुंबई : मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। इसके कुछ घंटों बाद ही स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए एक और बड़ी खुशखबरी मिली कि उनके घर एक नन्ही परी आई है। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ी और वह घर के लिए रवाना हो गए। रोहित पहली बार पापा बने हैं और उनकी पत्नी रितिका ने एक बेटी को जन्म दिया है। अब रोहित अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं और 3 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। मेलबर्न में रोहित ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित की जगह सिडनी टेस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस बात की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा, रोहित शर्मा के टीम में होने से काफी मदद मिलती है और उनकी बल्लेबाजी से टीम को बैलेंस मिलता है लेकिन जो उनका इंतजार कर रही है, वह भी काफी अहम है।