स्पोर्ट्स
रोहित शर्मा ने तोड़ा टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया। ऑकलैंड में उन्होंने टी-20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस मैच से पहले रोहित 91 मैच की 83 पारियों में 2238 रन बना चुके थे और उन्हें टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनने के लिए 35 रन की और दरकार थी। मगर स्पिनर ईश सोढ़ी की गेंद पर अपना तीसरा छक्का जमाते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस कमाल से पहले वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। रोहित से ऊपर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (जो इस सीरीज में नहीं खेले रहे) थे, उनके नाम 74 पारियों में 2272 रन है।
तीसरे क्रम पर शोएब मलिक का नंबर आता है, जिन्होंने 104 पारियों में 2263 रन दर्ज हैं। आउट होने से पहले रोहित ने 50 रन की पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका 16वां अर्धशतक था। रोहित अब टी-20 इंटरनेशनल में 84 पारियों में 2288 रन बना चुके हैं।
भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं। कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.25 का है और स्ट्राइक रेट है 136.11 प्रति 100 गेंद।
इस मैच में रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कारनामा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी में दूसरा छक्का लगाते ही ‘हिटमैन’ ने टी-20 में अपने छक्कों का ‘शतक’ पूरा किया। रोहित यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।