स्पोर्ट्स
लंच के तुरंत बाद टीम इंडिया को मिली एक और सफलता


इससे पूर्व लंच से आधा पहले टीम इंडिया की पहली पारी 316 रनों पर सिमट गई। उतार-चढ़ाव से भरी इस पहली पारी में भारत का 300 से ज्यादा का स्कोर करना अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि जिस अंदाज में उसके विकेट गिरे उससे 250 का आंकड़ा पार करना मुश्किल दिख रहा था। लेकिन साहा ने पहले सातवें विकेट के लिए आर अश्विन (26) के साथ 31, फिर आठवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 41 रनों की साझेदारी कर स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचा दिया।
इसके बाद 10वें विकेट के लिए साहा ने मोहम्मद शमी (14) के साथ एक और उपयोगी साझेदारी करते हुए 300 से ज्यादा का स्कोर करा दिया।
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी 3 विकेट के अलावा 36 साल के भारतीय मूल के जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और नील वैंगनर ने 2-2 विकेट झटके।
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 87 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे ने 77 रनों का योगदान दिया। साथ ही दोनों ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन सात विकेट पर 239 रन बनाए थे।
घरेलू धरती पर भारत का 250वां मैच ईडन गार्डन की जिस पिच पर हो रहा है। उसका मिजाज भारतीय टीम के लिए देखा-परखा नहीं था। पिच नए सिरे से बिछाई गई है।