स्पोर्ट्स

लंच तक विकेटहीन रहे भारतीय गेंदबाज, न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत

team-india_1474969894कोलकाता टेस्ट के चौथे दिन भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लंच तक कीवी टीम ने बगैर विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भरपूर को कोशिश की, मगर टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड को अब भी जीत के लिए 321 रनों की जरूरत है।
चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भुवनेश्वर कुमार और रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे। दोनों ने काफी संभल कर पारी की शुरुआत की। एक अच्छी साझेदारी के बाद भुवी का सब्र जवाब दे गया और वो नील वैगनर का टेस्ट में 99वां शिकार बने। भुवी शॉट पिच गेंद पर गच्चा खा गए और शॉर्ट लेग में खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे। इसके बाद साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, हैनरी और सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button