स्पोर्ट्स
लंच तक विकेटहीन रहे भारतीय गेंदबाज, न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत


चौथे दिन का खेल शुरू होने पर भुवनेश्वर कुमार और रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे। दोनों ने काफी संभल कर पारी की शुरुआत की। एक अच्छी साझेदारी के बाद भुवी का सब्र जवाब दे गया और वो नील वैगनर का टेस्ट में 99वां शिकार बने। भुवी शॉट पिच गेंद पर गच्चा खा गए और शॉर्ट लेग में खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे। इसके बाद साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, हैनरी और सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए।