लंदन: 27 मंजिला इमारत में भीषण आग, 200 दमकलकर्मी बचाव में जुटे
लंदन: पश्चिमी लंदन के लैंचेस्टर वेस्ट एस्टेट में एक बहुमंजिली इमारत ग्रेनेफेल टॉवर ब्लॉक में आज भीषण आग लग गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड विभाग के मुताबिक 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वे ब्लॉक को खाली करा रहे हैं। इस इमारत में 120 फ्लैट हैं। फायर सर्विस विभाग ने ट्वीट कर कहा, आग दूसरे फ्लोर से टॉप 27वीं फ्लोर तक लगी है। ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि 27 मंजिला ग्रेनेफल टॉवर ब्लॉक में आग लगने के बाद जब लोगों को बाहर निकाला जा रहा था तो कई घायल हो गए। बिल्डिंग में रह रहे लोगों को पुलिस ने फटाफट बाहर निकाला क्योंकि आग से क्षतिग्रस्त हिस्सों का मलबा गिरना शुरू हो गया था। आग बिल्डिंग की दूसरी से 27वीं मंजिल तक लग गई थी। सुबह 3 बजे बिल्डिंग के एक ब्लॉक में आग की लपटें दिखी जो देखते ही देखते दोनों तरफ फैल गई। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक लोगों ने जैसे ही आग बढ़ते हुए देखी वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। हर तरफ चिल्लाने की आवाजें गूंज रही थी। कुछ लोगों ने तो बेडशीट को रस्सी बनाकर कूदने की भी कोशिश की।