लंदन के पहले मुस्लिम मेयर ने ट्रंप का प्रस्ताव ठुकराया
एंजेंसी/ लंदन. लंदन के पहले मुस्लिम मेयर सादिक खान ने अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रस्तावित अस्थायी प्रतिबंध से सादिक खान को छूट देने की बात कही थी।
खान ने कहा कि यह सिर्फ मेरी बात नहीं है। ये मेरे दोस्तों के बारे में है। उन सबके बारे में है जो मेरी जैसी पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया में कहीं भी रहते हैं। उन्होंने ट्रंप के विचारों को कट्टरपंथियों के हाथों में खेलने जैसा बताते हुए कहा कि इससे अमरीका और ब्रिटेन दोनों की सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है। खान ने बीते दिनों कहा था कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह अमरीका की यात्र नहीं करेंगे।
खान ने कहा कि यह सिर्फ मेरी बात नहीं है। ये मेरे दोस्तों के बारे में है। उन सबके बारे में है जो मेरी जैसी पृष्ठभूमि से आते हैं और दुनिया में कहीं भी रहते हैं। उन्होंने ट्रंप के विचारों को कट्टरपंथियों के हाथों में खेलने जैसा बताते हुए कहा कि इससे अमरीका और ब्रिटेन दोनों की सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है। खान ने बीते दिनों कहा था कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह अमरीका की यात्र नहीं करेंगे।