मनोरंजन

लंदन थियेटर की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गई हेलेन

hmलंदन। हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हेलेन मीरेन को लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड थियेटर अवाड्र्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार नाटक ‘द ऑडियंश’ में एलिजाबेथ द्वितीय का किरदार निभाने के लिए दिया गया। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट काम’ के अनुसार हेलेन को 17 नवंबर को अवार्ड समारोह में यह पुरस्कार दिया गया। इससे पहले भी हेलेन फिल्म ‘क्वीन’ में  एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर एवं बाफ्टा पुरस्कार जीत चुकी हैं। इसके अलावे हेलेन टीवी धारावाहिक ‘एलिजाबेथ प्रथम’ में एलिजाबेथ प्रथम का किरदार निभा चुकी हैं  जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एमी एवं गोल्डन ग्लोब पुरस्कार दिया गया था।लंदन थियेटर अवाड्र्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रॉरी किन्नेयर और एडरियान लेस्टर को नाटक ‘ओथेलो’ में निभाए गए उनके किरदार ‘ओलिवियर’ के लिए साझा रूप से दिया गया। लूसी किर्कवुड के नाटक ‘किमेरिका’ को सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार दिया गया। मैगी स्मिथ को थियेटर की दुनिया में उनके योगदान के लिए लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड थियेटर आइकन सम्मान दिया गया।

Related Articles

Back to top button