लंदन में मिली 16वीं सदी की सामग्री
लंदन । टेम्सलिंक रेलरोड परियोजना के लिए खुदाई के दौरान 16वीं सदी के धूम्रपान वाले कुछ चिलम आौर हजारों वर्ष पुरानी लकड़ी पाई गई है। यह रेल परियोजना लंदन में उत्तर से दक्षिण होकर गुजरेगी।ब्रिटेन की राजधानी के दक्षिणी हिस्से में साउथवार्क इलाके में मिली वस्तुओं में कुछ रोमन और मध्ययुगीन वस्तुएं भी है। इन वस्तुओं में 59 से 83 ईस्वी के लकड़ी के बीम और 14वीं सदी का जग भी शामिल है।टेम्सलिंक के मुताबिक चिलम मिप्ती के बने हैं और यह संभवत: ब्रिटेन में धूम्रपान के शुरू के दिनों में इस्तेमाल किया जाता होगा। इससे 16वीं सदी के लंदन वासियों के रहन-सहन के बारे में ब्योरा मुहैया कराता है।टेम्सलिंक ने कहा है कि इन वस्तुओं का पुरातत्ववेत्ता विश्लेषण कर रहे हैं और इसके बाद उसे लंदन संग्रहालय को सौंप दिया जाएगा।पाए गए जग के बारे में संकेत मिलता है कि इसका इस्तेमाल अब्बोट ऑफ वैवेर्ली कहे जाने वाले एक गांव में बीयर परोसने के लिए किया जाता होगा। इसे अब साउथवार्क में समीप के व्हीटशेफ पब में प्रदर्शित किया जाएगा।लंदन संग्रहालय के क्यूरेटर जैकी केली ने कहा कि इस जग को दक्षिण लंदन के चैम कस्बे में 135० से 144० के बीच बनाया गया होगा।