लंबे समय से हैं कर्ज की समस्या से परेशान तो आज ही अपनाएं ये अचूक उपाय
हम सभी को अक्सर ही आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है, ऐसे में हम इन आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए या फिर अपना जीवन सुचारू रूप से चलाने के लिए हम किसी न किसी से धन ऋण के रूप में लेते हैं, जो हमे एक निश्चित दिन चुकानी ही पड़ती है। नही तो ब्याज दर बढ़ते बढ़ते यह राशि पहले से दुगना या उससे ज्यादा भी हो जाती है। ऐसा ज्यादातर देखा गया है कि जो लोग ऋण के रूप में धन लेते है , वो समय पर धन चुका नही पाते है। इससे उनकी समस्याएं पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र में यह समस्याएं भी दर्शायी गयी है और इसका उपाय भी बताया गया है है, जो आज हम आपको बताने जा रहे है।
देखा जाए तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मंगलवार और बुधवार को लिया गया कर्ज कभी भी चूक नही पाता है, इस दिन कर्ज लेना या देना ज्योतिष शास्त्र में बिल्कुल निषेध है। ऐसा मानना भी है कि मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता। ऐसे में आज हम आपको 3 अचूक उपाय बताते है। जिससे आप अपने कर्ज से मुक्ति पा सकते है। तो चलिए आपको बताते है वो अचूक उपाय।
1. आपको बता दे कि अगर आपके ऊपर लंबे समय से कर्ज का बोझ बन हुआ है और आप उसे नही चुका पा रहे है, तो आप हर मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: यह मंत्र बोलते हुए या स्मरण करते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
2. इसके अलावा आप एक और उपाय भी अपना सकते है। इस उपाय में आपको शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लेकर उसे 1 नारियल के ऊपर लपेट देना है और फिर इसके बाद आप अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें। पूजा करने के बाद आप इस नारियल को भगवान से ऋणमुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत का श्रेष्ठ फल मिलेगा और आपको शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति भी मिल जाएगी।
3. इन दो उपायों के अलावा ज्योतिष शास्त्र में एक और उपाय भी है, जिसे आप कर्ज से मुक्ति पाने के लिए प्रयोग में ला सकते है। यह उपाय बेहद सरल है और सरल होने के साथ ही साथ बेहद असर कारक भी है। बस इतना जान लीजिए कि कर्ज से मुक्ति पाने का रामबाण उपाय यह है कि आप गजेन्द्र मोक्ष का पाठ है और हर शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें, यह उपाय आपको हर तरीके के ऋण संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा।