उत्तराखंड

लकड़ी ढोकर शिक्षकों ने बनाया पुल तो नौ साल बाद स्कूल लौटे छात्र

bridge_1475748592उत्तराखंड के रामनगर में शिक्षा की अलख जलाने के लिए दो शिक्षकों ने कई साल पहले स्कूल छोड़ चुके छात्रों को वापस स्कूल लाने के लिए कारनाम कर डाला।
रामनगर के पाटकोट ग्रामसभा दो शिक्षकों ने छात्रों को वापस स्कूल लाने के ‌लिए नदी पर पुल बना डाला। कोसी रेंज में बने इस नदी पर पुल न होने की वजह से नौ साल पहले कुछ छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया था।
पाटकोट के बच्चे माध्यमिक शिक्षा के लिए पाटकोट विद्यालय आते थे, लेकिन बरसात के चलते उनकी पढ़ाई चौपट होने लगी तो ज्यादातर बच्चों ने स्कूल ही छोड़ दिया। 
बच्चों की पढ़ाई चौपट होते हुए देख विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीवलोचन और शिक्षक महेशचंद्र जोशी ने बच्चों के भविष्य के लिए खुद कंधे पर लकड़िया लाकर एक माह में नदी पर पुल बना दिया।
जिसके बाद नौ साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों ने दोबारा स्कूल में एडमिशन लिया।
 

 

 

 

 
 
 

Related Articles

Back to top button