लक्ष्मण को सहवाग का ऐसा जवाब, सुनकर मुस्कुरा देंगे आप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/seh-1445404512.jpg)
![seh-1445404512](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/seh-1445404512.jpg)
गौरतलब है कि सहवाग ने हाल ही में क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है पर वह रणजी मैच खेलते रहेंगे। सहवाग दिल्ली को छोड़कर अब हरियाणा की तरफ से खेल रहे हैं।
कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनका यह निर्णन सही नहीं रहा और उनके दोनों ओपनर जल्दी ही आउट हो गए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर हरियाणा के कप्तान वीरेंद्र सहवाग खुद बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान सहवाग ने दूसरे शतकवीर जयंत यादव(100) के साथ 200 से ज्यादा की साझेदारी की।
लक्ष्मण ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सहवाग के लिए लिखा – संन्यास के बाद पहले ही मैच में शानदार शतक, और मजा आता जब वो 300 करते। लक्ष्मण के इस कमेंट को सहवाग ने शानदार तरीके से जवाब दिया और लिखा – लक्ष्मण जी डॉमेस्टिक क्रिकेट में 300 बनाना इतना आसान नहीं होता और उन्होंने मेरे 50 रन बनाते ही सारे फील्डर बाउंड्री लाइन पर लगा दिए।