व्यापार

लक्ष्मी विलास बैंक ने आधार दर घटाई

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
lakshmi vilas bank_-llनई दिल्ली: निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक ने मंगलवार से आधार दर में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि उसकी आधार दर अभी 10.95 प्रतिशत है जो 03 नवंबर से 0.25 प्रतिशत कम होकर 10.70 प्रतिशत पर आ जाएगी। रिजर्व बैंक ने सितंबर में मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में आधी फीसदी की कमी की थी। इसके बाद बैंकों ने आधार दर में कमी करनी शुरू कर दी है। बैंक ने कहा कि आधार दर में कटौती का लाभ नए ग्राहकों के साथ ही पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button