लखनऊः बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले 150 यात्री गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे डीआरएम ने अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेनों में छापेमारी की. चलती ट्रेनों में छापे के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े लोगों में महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में सेना भर्ती के लिए लखनऊ आए अभ्यार्थी भी थे.
रेल गाड़ियों में मुफ्त यात्रा कर सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले बेटिकट यात्रियों के खिलाफ गुरूवार को लखनऊ के रेलवे डीआरएम ए.के. लाहौटी ने अधिकारियों के साथ अभियान चलाया. कई ट्रेनों में छापामारी के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को पकड़ा गया.
रेलवे के पीआरओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों में सेना भर्ती के लिए अभ्यार्थियों की संख्या खासी थी. इस दौरान कई महिलायें भी बिना टिकट यात्रा करती पकड़ी गईं. डीआरएम ए.के. लाहौटी ने बताया की बिना टिकट यात्रा कर सरकार और राजस्व को चूना लगाने वालों की शिकायत कई दिन से मिल रही थी. जिसके बाद यह अभियान चलाया गया.
कई लोगों से फाइन वसूला गया और जो फाइन नहीं दे सके उन्हें जेल भेजा गया. डीआरएम के इस छापामारी अभियान में रेलवे अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में आरपीएफ के जवान भी शामिल थे.