

स्थानीय लोगों ने गरुवार को रात 9 बजे यार्ड के चबूतरे पर अजगर को देखा। अजगर को बिजलीघर से निकलते देख ही इलाके में हडकंप मच गया।
ट्रांसफार्मर की रीडिंग लेने गए कर्मचारी ने अजगर देखकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रात 10 बजे के करीब टीम अजगर को पकड़कर ले गई। बिजली कर्मियों ने बताया कि बिजली घर के नाला है। वहीं से अजगर आ गया होगा।