लखनऊ: एक के बाद एक ढहे रहे मकानो की संख्या के साथ बढ़ रही मौतें, कैबिनेट मंत्री व मेयर ने लिया जायजा
रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि मकान की रिपेयर न करवाने के कारण ये हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
वहीं, इसके पहले गनेशगंज इलाके में एक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर ढह गया। जिसके नीचे दबने से मां व बेटी बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची आशी की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है।
मकान में किराएदार व मकान मालिक के परिवार को मिलाकर कुल आठ लोग रहते हैं। शुक्रवार सुबह मकान का अगला हिस्सा ढह गया। जिसमें सर्वेश मिश्रा की पत्नी सरिता मिश्रा व उनकी बेटी आशी (10) मलबे में दब गईं।
सरिता मिश्रा को बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जबकि बच्ची आशी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां, कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अमीनाबाद में भी जर्जर मकान का एक हिस्सा ढह गया। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।