लखनऊ एथलेटिक्स टीम घोषित, 52वीं यूपी स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा
लखनऊ : राजधानी की एथलेटिक्स टीम की घोषणा रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल के बाद की गई। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण ने बताया कि लखनऊ की विभिन्न आयु वर्गों की टीम 28 अक्टूबर को कुशीनगर में होने वाली 52वीं यूपी स्टेट क्रास कंट्री चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
सचिव बीआर वरूण के अनुसार चयनित टीम इस प्रकार हैं-
बालक अंडर-20 आयु वर्गः-सन्नी पाण्डेय, प्रेन पाल, आकाश यादव
बालिका अंडर-20 आयु वर्गः-शीलू यादव, निशा, शिखा गुप्ता
बालक अंडर-18 आयु वर्गः-मुनी प्रसाद द्विवेदी, धीरेंद्र
बालिका अंडर-18 आयु वर्गः-काजल शर्मा, निधि सिंह
बालक अंडर-16 आयु वर्गः-बृजेश कुमार, गौरव यादव
बालिका अंडर-16 आयु वर्गः-पुष्पा यादव, अनामिका देवी
पुरूष 10 किमी.दौड़ः-अंकित कुमार, राहुल तिवारी, आदेश पाल, अजय सिंह, दीपेश उपाध्याय, धीरज शाही।
टीम कोचः पीएन मिश्रा, टीम मैनेजरः हरीश पाल