उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ की हवा सबसे जहरीली, दिल्ली चौथे नंबर पर

air-pollution-7-558133f36b84a_exlstलखनऊ की हवा पूरे देश में सबसे ज्यादा जहरीली है। अब तक इस मामले में सबसे आगे चल रहा दिल्ली चौथे पायदान पर पहुंच गया। चौंकिए नहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को लखनऊ की इंडेक्स वैल्यू 471 मिली जबकि दिल्ली का एक्यूआई 382 ही रहा।

सीपीसीबी की रिपोर्ट केमुताबिक लखनऊ की हवा को प्रदूषित करने में सबसे बड़ा कारण पार्टिक्युलेट मैटर (पीएम2.5) है। वाहनों से निकल रहे धुएं और कोहरा बढ़ने से अचानक से हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। इसी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स� 471 पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली में सुबह तक एक्यूआई 495 था जो कि शाम तक घटकर 382 रह गया।

सीपीसीबी का भी अलर्ट : घर में रहें या मास्क पहनकर निकलें
देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित मिलना लखनऊ के लोगों को परेशान करने वाला हो सकता है। ग्रीनपीस इंडिया और सीपीसीबी ने लोगों को अलर्ट किया है कि स्वस्थ लोग भी इस बीच घर में ही रहें। वहीं बिना मास्क घर से नहीं निकलें। एक्यूआई 471 होने की वजह से लखनऊ को रेड जोन में रखा गया है।

नाम–एक्यूआई वैल्यू
लखनऊ–471
कानपुर–429
फरीदाबाद–402
दिल्ली–382

वाराणसी–376
आगरा–359
जोधपुर–345

( दूसरे कई बड़े शहर बंगलूरू (84), चंद्रपुर (176), चेन्नई (123), हैदराबाद (127), जयपुर (286), मुंबई (160), नवी मुंबई (81), पटना (335), पुणे (240) लखनऊ से बहुत पीछे हैड्ड।)

 

Related Articles

Back to top button